Thursday, April 24, 2025

यहां तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बीती रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कोडा कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र के थाना इंचार्ज नरेश राठौर के अनुसार, बीती रात सूचना मिली कि एक स्कोडा कार रानीपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य घायलों का उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पहचान शगुन अग्रवाल उर्फ योगी शिवानंद पुरी (25 वर्ष), निवासी ए17 बृजेश नगर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में यीशु पुत्र महेश पाल (25 वर्ष), निवासी हरपुर कला, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार शामिल हैं। एक अन्य घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और जो भी तथ्यों का पता चलेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »