Thursday, March 20, 2025

कार में अचानक आग लगने से बनी आग का गोला

Share

भोंपूराम खबरी,ऋषिकेश। देहरादून जिले के ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही आसपास के लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

यह घटना हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी में हुई, जहां सड़क के किनारे खड़ी कार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह प्रयास नाकाम रहा। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन यह भी कहा कि यदि थोड़ी देर और होती, तो पास में खड़ा विशाल पेड़ भी आग की चपेट में आ सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। कार होटल व्यवसायी की थी, जो घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे। घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी कार पूरी तरह जल चुकी थी।

Read more

Local News

Translate »