Wednesday, July 9, 2025

यहां सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां मुखानी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बाइक सवार ढाबा संचालक आवारा गौवंशों के झुंड से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय अंकित किरौला पुत्र जसवंत किरौला निवासी लामाचौड़, सोमवार देर शाम अपने ढाबे को बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पास के क्षेत्र में पहुंचा, सामने सड़क पर आवारा गौवंशों का झुंड खड़ा था। अचानक सामने आए पशुओं को बचाने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे झुंड से टकरा गया।

हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद एक कार सवार ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अपने पीछे एक साल के बेटे और पत्नी को बिलखता छोड़ गया है। इस खबर ने एक बार फिर शहर में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या को उजागर कर दिया है।

Read more

Local News

Translate »