Tuesday, August 12, 2025

यहां खेत में चारा काट रही 17 वर्षीय छात्रा को सांप ने डसा, मौत

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या में रविवार को खेत में चारा काट रही 17 वर्षीय छात्रा की सांप के डसने से मौत हो गई। परिजन उसे अचेत अवस्था में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने अंतिम सांस ली।

मिली जानकारी के अनुसार, मंजू बुंगियाल (17) पुत्री कैलाश बुंगियाल खेत में रोज की तरह चारा काट रही थी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। परिवारजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मंजू की मौत हो गई।

मंजू इंटर कॉलेज भोलपुर में कक्षा 11 की छात्रा थी और पढ़ाई में मेधावी मानी जाती थी। उसकी असमय मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। गौला रेंज के रेंजर हरीश टम्टा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और जल्द ही मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी

Read more

Local News

Translate »