Wednesday, December 24, 2025

यहां युवती की हत्या के बाद शव जंगल में फैंका, पुलिस ने दो अभियुक्तों को लिया हिरासत में

Share

भोंपूराम खबरी। किच्छा मार्ग पर रंजीत कालोनी में किरायेदार के रूप में रहने वाली मूल रूप से उड़ीसा निवासी एक युवती की कुछ लोगों ने हत्या कर उसका शव निकटवर्ती जंगल में फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद युवती के शव को निकटवर्ती जंगल से बरामद कर लिया और मकान मालिक व उसके एक पुत्र को सन्देह के दायरे में रखकर पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया जबकि दूसरा पुत्र घटना के बाद से घर से फरार है।

मामले में बुधवार को गौर सिटी नोएडा (उ-प्र-) निवासी अमृत कुमार ने कोतवाली किच्छा में तहरीर देकर बताया कि उसकी बुआ की बेटी सृष्टि शर्मा (23 वर्ष) पुत्री रवि शंकर शर्मा, लालपुर में रंजीत कालोनी निवासी कामेश्वर सिंह के मकान में किराये पर रहकर महेन्द्रा एंड महेन्द्रा कंपनी लालपुर में कार्य करती थी। अमृत कुमार के अनुसार 4 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 2ः30 बजे सृष्टि रोज की तरह कंपनी से लौटकर अपने कमरे पर आयी थी। लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका।

परिजनों ने बताया कि उसकी तलाश के दौरान पड़ोसी रंजित सिंह के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जिसमें सृष्टि को घर के अंदर जाते हुए तो देखा गया, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं। उनका कहना था कि संदेहास्पद रूप से, मकान मालिक कामेश्वर सिंह के पुत्र अमित सिंह और सुमित सिंह को रात करीब 12 बजे घर से कुछ ढके हुए सामान के साथ मोटरसाईकिल में जाते हुए कैमरे में देखा गया। परिजनों ने आशंका जताई है कि दोनों भाइयों ने सृष्टि की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सघन जांच शुरू करते हुए पहले सीसीटीवी फुटेज देखी और फिर मकान मालिक कामेश्वर सिंह और उसके पुत्र अमित को सन्देह के दायरे में रखते हुए पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया। जबकि दूसरा पुत्र सुमित घटना के बाद से ही घर से फरार है।

पुलिस ने अमित से पूछताछ करने के बाद सृष्टि के शव को निकटवर्ती जंगल से बरामद कर लिया और इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। साथ ही शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कामेश्वर सिंह और उसके पुत्र अमित से कड़ी पूछताछ कर रही है और कामेश्वर के दूसरे पुत्र सुमित की तलाश में जुटी हुई है।

Read more

Local News

Translate »