
भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर में एक साथ आठ पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण की लिस्ट जारी हुई है। एसएसपी के पीआरओ दानू को किच्छा का कोतवाल बनाया गया है। जबकि कोतवाल किच्छा धीरेन्द्र मिश्रा अब एस एसपी के पीआरओ होंगे। इसके साथ ही गदरपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज के निरीक्षकों को भी हटाकर वहां पर नवीन तैनाती की गई है।




