Thursday, October 30, 2025

मां ने बेटी का शव लेने से किया इनकार

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर की कौशल्या कॉलोनी में आग से झुलसकर शिक्षिका सुषमा पंत की संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। मृतका की मां ने बेटी का जला हुआ शव देखकर भी उसे लेने से इनकार कर दिया।

मन को झकझोरने वाला एक मामला बृहस्पतिवार को सामने आया। इसमें रिश्ते राख हो गए लेकिन इंसानियत जिंदा बची रही। जिस मां ने कभी अपनी गोद में खिलाया, उसने बेटी का शव देखकर भी रिश्ते से मुंह मोड़ लिया। रुद्रपुर की कौशल्या कॉलोनी में मंगलवार को संदिग्ध हालात में आग से झुलसकर एक शिक्षिका की मौत हुई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को जो दृश्य पोस्टमार्टम हाउस में देखने को मिला उसने इंसानियत और रिश्तों के मायने पर सोचने को मजबूर कर दिया।

 

बुधवार सुबह करीब 11 बजे मृतका सुषमा पंत की मां पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। कांपती आवाज में उसने पुलिस से पूछा- मेरी बेटी कितनी जली है। कुछ पल बाद जब बेटी का शव दिखाया गया तो उसकी आंखें नम हो गईं। सामने बेटी का जला हुआ चेहरा था लेकिन शायद रिश्तों में तल्खी की लपटें पहले ही सबकुछ राख कर चुकी थी। मां ने पुलिस से कहा- हमारा रिश्ता कई साल पहले खत्म हो चुका है। मैं यह शव नहीं ले जा सकती। इतना कहकर वह वहां से चली गईं।

कुछ देर तक सन्नाटा पसरा रहा। वहां मौजूद हर व्यक्ति उस निर्णय को समझने की कोशिश करता रहा जो मातृत्व की परिभाषा से परे था। तभी कौशल्या कॉलोनी के लोग आगे बढ़े। उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए हाथ बढ़ाए। उन्हीं कंधों पर सुषमा की देह उठी और शाम को उसे मुखाग्नि दी गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि मां ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया था। महिला का शव कॉलोनी के लोकों को सौंपा गया और उन्होंने ही अंतिम संस्कार का फर्ज अदा किया।

 

आग में जलकर पेट फटने से हुई शिक्षिका की मौत

कौशल्या कॉलोनी में संदिग्ध हालात में जलकर हुई शिक्षिका की मौत की आधी गुत्थी सुलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शिक्षिका की मौत आग लगने पर पेट फटने से हुई। गला दबाने व दम घुटने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को बेड पर एक पेन और डायरी बरामद हुई।

 

मूलरूप से अल्मोड़ा और हाल कौशल्या फेस दो किच्छा निवासी सुषमा पंत (52) की मंगलवार को आग में जलने से मौत हो गई थी। मृतका सिरोलीकलां प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका थीं और यूपी के आजमगढ़ निवासी विवाहित अजय मिश्रा के साथ 14-15 वर्षों से रह रही थी।

 

अजय केयर टेकर के रूप में शिक्षिका के साथ रहता था और दक्ष चौराहे पर रेस्टोरेंट चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार दोपहर में कमरे में पहुंचा था जहां शिक्षिका जली हालत में पड़ी थी। उसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस को दी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया था। बुधवार को डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया और वीडियोग्राफी हुई। देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला कि शिक्षिका की मौत जलने व पेट फटने से हुई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने खुद आग लगाई या उसे जलाया गया।

 

पुलिस ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट

बुधवार को पुलिस केयर टेकर अजय मिश्रा को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रिक्रिएट किया। इस दौरान आसपास के लोगों के कलमबंद बयान दर्ज किए। हिरासत में लिए गए केयर टेकर ने पुलिस को बताया कि शिक्षिका मानसिक रूप से भी अस्वस्थ थी। इसलिए वह घर से निकलने से पहले मुख्य गेट पर ताला लगाकर गया था।

 

शिक्षिका के कमरे से मोबाइल फोन बरामद

सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि शिक्षिका के कमरे से उसका मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। कई अन्य एंगल की भी जांच हो रही है।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत आग में जलने के बाद पेट फटने से होना पाया गया है। हिरासत में लिए केयर टेकर से पूछताछ की जा रही है। हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »