Thursday, October 30, 2025

ट्रांजिट कैम्प बाजार से हटाया अतिक्रमण

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। नगर निगम की टीम ने ट्रांजिट कैम्प के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क के किनारे नालियों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को हटाया और कई दुकानदारों के चालान कर सामान भी जब्त किया।

अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा और वह अपना सामान समेटते नजर आये। बताया जा रहा है कि निगम प्रशासन को क्षेत्र में सड़क किनारे व नालियों के ऊपर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत मिल रही थी जिससे क्षेत्र का यातायात प्रभावित हो रहा था और लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर निगम प्रशासन की द्वारा गुरूद्वारा को क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। इस दौरान कई अतिक्रमणकारी दुकानदारों के चालान किये गये साथ ही सड़क पर फैलाया गया सामान जब्त कर लिया गया।

Read more

Local News

Translate »