
भोंपूराम खबरी,देहरादून। थाना कालसी क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब जजरेट से करीब एक किलोमीटर आगे सहिया की ओर जा रही एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन संख्या UK04CB-0265 में पुराली भरी हुई थी, जो आग लगने के बाद कुछ ही देर में धू-धू कर जल उठी। सूचना मिलते ही चौकी सहिया पुलिस टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और फायर सर्विस डाक पत्थर को भी तत्काल सहायता के लिए बुलाया गया। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

वाहन में सवार संजू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम मलोग और राहुल पुत्र बज्जू निवासी ग्राम जीसऊ, थाना कालसी सुरक्षित बताए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों व्यक्ति विकासनगर से पुराली भरकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक पुराली में आग लग गई।घटना में वाहन लगभग पूरी तरह जलकर राख हो गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है


