Wednesday, October 29, 2025

यहां कार ने युवती को मारी जबरदस्त टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं से हल्द्वानी शहर की सड़केँ लाल हो चुकी है, आज हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक परिवार के घर में कोहराम मचा दिया है। यहां नैनीताल की तरफ से आ रही इनोवा कार ने बरेली रोड पर गांधी इंटर कॉलेज के पास सड़क पार कर रही शहनाज (23) को टक्कर मार दी। वाहन के तेज रफ्तार होने के कारण युवती कार के बोनट से टकराकर कई फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद चालक भाग गया।

सिर पर चोट लगने से गंभीर घायल युवती की एसटीएच में इलाज के दौरान रविवार देर रात मौत हो गई। भाई का कहना है कि मेडिकल पुलिस चौकी में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

शहर के उजाला नगर निवासी लईक अहमद ने बताया कि पिता खलील अहमद के इंतकाल के बाद वह ई रिक्शा चलाकर परिवार चलाता है। बृहस्पतिवार को उसकी बहन को बरेली रोड पर सड़क

बरेली रोड पर गांधी इंटर कॉलेज के पास इनोवा ने टक्कर मारी, वह किनारे दुकान से गुल्लक खरीदने गई थी। गुल्लक खरीदकर घर लौटने के लिए वह सड़क पार कर रही थी।

इसी दौरान नैनीताल रोड से नीचे की ओर जा रही इनोवा गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती कई फीट उछलकर नीचे गिर गई। शहनाज के सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई। इसके बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग गया।

Read more

Local News

Translate »