
भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में छठ पूजा पर्व बड़ी ही श्रद्धा व आस्था के मनाया गया। वहीं जनपद ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर में छठ पूजा के शुभ अवसर पर पूर्वांचल समाज द्वारा छठ मैया की पूजा आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर रुद्रपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सर्वेश कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनखेड़ा, पीसीसी सदस्य परिमल राय व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश पंत ने नगर के अनेकों छठ घाट पर पहुंचकर पूर्वांचल समाज एवं क्षेत्र की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ मैया की पूजा आराधना वास्तव में एक बड़ी कठिन तपस्या है जिसमें महिलाएं उपवास रखते हुए छठ पूजा करती हैं। तीन दिन तक छठ पूजा आराधना करने लोगों की आस्था व श्रद्धा से छठ मैया की कृपा आशीर्वाद प्राप्त होता है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि हर वर्ष पूर्वांचल समाज के हजारों श्रद्धालु छठ मैया की पूजा आराधना बड़ी ही श्रद्धा व आस्था के साथ की जाती है। जिसमें भगवान सूर्य की पूजा आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की जाती है। वहीं इस अवसर पर रुद्रपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सर्वेश कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, जिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनखेड़ा, पीसीसी सदस्य परिमल राय व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश पंत ने पूर्वांचल समाज एवं समस्त क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की।


