
भोंपूराम खबरी। रूद्रपुर के प्रमुख समाजसेवी सुशील गाबा ने आज अपने साथियों सहित दूधियानगर, झील, जगतपुरा, तीन पानी सहित अनेकों छठ घाटों पर पहुंचकर सभी क्षेत्रवासियों को छठ महापर्व की बधाई दी और छठव्रतधारी मातृशक्ति के चरण छूकर आर्शीवाद प्राप्त किया।

समाजसेवी सुशील गाबा नें कहा कि आज देशभर में छठ पूजा का उत्सव मनाया जा रहा है। छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित होता है। षष्ठी तिथि के दिन जब सूर्य अस्त होता है, तब डूबते हुए सूर्य को अर्घय दिया जाता है और अगले दिन उगते सूर्य को अर्घय अर्पित कर व्रत पूर्ण किया जाता है।
श्री गाबा नें कहा कि छठ का प्राचीन पर्व बहुत सादगी भरा त्यौहार है, जिसे सभी घरों में आमतौर पर मिलने वाली सामाग्री जैसे कि दो बड़ी बांस की टोकरियां (डावरी) – प्रसाद रखने के लिए, सूप, सूर्य देव को अर्धय देने हेतु बांस या पीतल का बर्तन, अर्घय के लिए दूध और गंगाजल रखने वाला गिलास, लोटा और थाली, पानी से भरा नारियल, पांच पत्तेदार गन्ने के तने, चावल, गेहूं और गुड़, 12 दीपक, अगरबत्ती, बत्तियां, कुमकुम और सिंदूर, केले का पत्ता (पूजन स्थल सजाने के लिए), फलों में केला, सेब, सिंघाड़ा, शकरकंद, सुथनी (रतालू), अदरक का पौधा, हल्दी की गांठें और सुपारी, शहद और मिठाइयां, गंगाजल और दूध (अर्धय व स्नान हेतु), प्रसाद में बनाने के लिए ठेकवा, गुड़ और गेहूं के आटे की सामग्री आदि से ही मनाया जा सकता है।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश तनेजा, nand लाल शर्मा, जगदीश टंडन, पूर्व पार्षद मोहन कुमार, हरमीत सिंह रंधावा, मंदीप रंधावा, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नेहा सामंत, बिंदु यादव, दुर्गेश मौर्य, संजय गुप्ता, आदि भी मौजूद रहे.।


