भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वार्ड नंबर 32 भूरारानी क्षेत्र की एलायंस सिटी वन काॅलोनी में मेयर रामपाल सिंह, पार्षद मोहन खेड़ा और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने संयुक्त रूप से हाॅट मिक्स सड़क के निर्माण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है।
सिंह ने कहा कि नगर निगम विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार दूरगामी सोच के साथ विकास की योजनाओं पर काम कर रही है। रूद्रपुर की नजूल भूमि की सबसे बड़ी समस्या भी मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से हल होने जा रही है। सीएम धामी के आदेश पर कैबिनेट में नजूल भूमि पर प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्द नई नजूल नीति लाने पर काम चल रहा है। मेयर ने कहा सड़कों के निर्माण के साथ साथ शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए भी योजना बनायी जा रही है। ताकि भविष्य में जलभराव का सामना न करना पड़ा। इससे पूर्व वहां पहुंचने पर मेयर रामपाल सिंह का कालोनीवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।