

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। शहर के निकट स्थित ढिल्लो फार्म के एक खेत में मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश की घटना से हड़कम्प मच गया। फार्म में मौज्ूद लोगों ने जब बच्ची के चीखने की आवाज सुनी तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश के लिए कांबिग अभियान चलाया। जानकारी के मुताबिक किच्छा बाईपास रोड पर बीएचएल के सामने स्थित ढिल्लो फार्म के खेत में सुबह करीब सात बजे एक युवक करीब पांच छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था, तभी बच्ची चीखने चिल्लाने लगी, इसी दौरान फार्म में मौजूद जयदीप ने जब बच्ची के चीखने की आवाज सुनी तो फार्म के मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने देखा कि बच्ची युवक के गोद में नग्न हालत में थी, लोगों को आता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बच्ची को मौके पर नग्न हालत में पाया गया। जयदीप ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में एसपी क्राईम निहारिका तोमर, कोतवाल मोहन पाण्डे, एसआई महेश काण्डपाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों से विस्तृत जानकारी ली। सूचना पर गौ रक्षा दल के विराट आर्या एवं समाजसेवी सुशील गावा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। आस पास खेतों में पुलिस ने काफी देर तक आरोपी की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बदहवास हालत में बच्ची अपना नाम पता कुछ नहीं बता पा रही है। आरोपी युवक कहां से बच्ची को लेकर आया इसका पता लगाने के लिए पुलिस आस पास कैमरे खंगाल रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कम्प मचा हुआ है।
