

भोंपूराम खबरी। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर जैन ग्लोबल स्कूल में प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यह रहा कि बच्चों ने रामायण के पात्रों की वेशभूषा धारण की • किसी ने राम का रूप लिया, तो कोई सीता, हनुमान – और लक्ष्मण के रूप में नज़र आया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे इन नन्हें कलाकारों ने दीपावली के पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व को जीवंत कर दिया। बच्चों ने गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से यह संदेश दिया कि दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस दीपावली पर स्वच्छता बनाए रखें, पर्यावरण की रक्षा करें और जरूरतमंदों के साथ खुशियाँ बाँटें।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बच्चों के उत्साह और सृजनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों, नैतिकता और समाज के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का समापन “प्रकाश फैलाओ, मुस्कान बाँटो” के संदेश के साथ हुआ।
