
भोंपूराम खबरी,सितारगंज। साइबर अपराध के संदेह पर टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दो स्थानों पर अलग अलग एक ही वक्त में छापेमारी की। इन स्थानों पर कॉल सेंटर संचालित हो रहे थे। पुलिस की टीमें गोपनीय तरीके से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बुधवार को हाईवे टीम प्रभारी सुंदरम शर्मा और स्थानीय कोतवाली के कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम धामी महिला पुलिस अफसरों के साथ मीना बाजार स्थित दो मंजिला मकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने कथित रूप से चल रहे कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक, युवतियों से गोपनीय पूछताछ की। इसके बाद टीम के अधिकारी चौधरी मार्केट स्थित दूसरे मकान में पहुंचे यहां भी कॉल सेंटर संचालित हो रहा था। जिसकी पुलिस को सूचना मिली। दोनों स्थानों पर पुलिस और साइबर टीम बेहद गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल कर रही है। संभवतः दोनों स्थानों पर फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहे थे। सूत्रें के अनुसार पुलिस को कथित फर्जी कॉल सेंटर में साइबर अपराध, ठगी, डिजीटल अरेस्टिंग जैसे अपराध का संदेह हैं। पिछले कई घंटे से पुलिस साइबर अपराध के संबंध में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच होने के बाद ही मामले से पूरी तरह पर्दा उठ सकेगा।


