
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । नगर में पिछले कई दिनों हो रही विद्युत कटौती को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के अनेकों पदाधिकारीयों व पार्षदों ने विभाग के अधीक्षण अभियंता का घेराव किया। उन्होंने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से रुद्रपुर नगर व आसपास की कॉलोनी में बेहताशा विद्युत कटौती हो रही है। साथ ही त्योहार के सीजन में विद्युत कटौती करना आम जनता को परेशान करना है।

कांग्रेस जनों नेआरोप लगाया कि थोड़ी सी हवा चलने पर व थोड़ी सी बरसात होने पर भी घंटे विद्युत कटौती हो जाने से भी लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान ना हुआ तो कांग्रेस पार्टी विभाग के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन तेज करेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा व संजय जुनेजा की अगुवाई में कांग्रेस के पदाधिकारियों व पार्षदो ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में जा धमके कांग्रेस जनों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से सम्पूर्ण रुद्रपुर नगर मे लगातार घंटे विद्युत कटौती हो रही है। जिससे आम जनमानस में बुरा प्रभाव पड़ रहा है साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा विद्युत कटौती से घरों में बीमार बुजुर्गों, बच्चो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, महिलाओं को दैनिक कार्यों के लिए भी जूझना पड़ रहा है। यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान ना हुआ तो कांग्रेसजन बेमियादी धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर देंगे। इस दौरान परिमल राय, सौरभ बेहड़, गौरव खुराना, इंद्रजीत सिंह, मोनिका ढाली, सुमित राय, जितेश शर्मा, रिजवान, उमा सरकार, बेबी सिकदार, मधु सिकदार व परवेश कुरैशी आदि मौजूद थे।


