7.1 C
London
Wednesday, February 5, 2025

राजेश शुक्ला ने छठ माई और व्रती माताओ का लिया आशीर्वाद

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,किच्छा :- पूर्वाचल समाज का प्रसिद्ध पर्व छठ पूजा के अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा के दर्जनों क्षेत्रो में छठ घाट स्थल जाकर भगवान सूर्य की उपासना कर छठ माई और व्रती माताओ का आशीर्वाद लिया। छठ पूजा के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी घोषित कराने पर जगह-जगह छठ पूजा कमेटी द्वारा विधायक राजेश शुक्ला का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

विधायक राजेश शुक्ला ने हल्दी शिवालय पांच मंदिर छठ पूजा घाट पर मातृशक्ति के साथ उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की उपासना कर समस्त क्षेत्रवासियों की तरक्की व समृद्धि की कामना की। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा निश्चित रूप से हमारी सनातन संस्कृति में छठ महापर्व का विशेष महत्व रहा है और देश ही नहीं विदेशों में जहां भी पूर्वांचल समाज के लोग हैं उनमें छठ पूजा का भारी उत्साह देखने को मिलता है। विधायक शुक्ला ने सभी माताओं को बधाई दी जिन्होने निर्जला छठ माई का व्रत रखा एव छठ माई की कृपा हम सभी पर बनी रहे और सभी के सहयोग से किच्छा क्षेत्र का विकास हो ऐसी भगवान से प्रार्थना है। विधायक राजेश शुक्ला ने नमक फैक्ट्री बंडिया, चीनी मिल परिसर, उत्तरांचल कॉलोनी, खुरपिया फार्म, तुर्कागौरी, नगला गोल गेट, बेनी नगला, चकफेरी पंतनगर, संजय कॉलोनी, झा कॉलोनी, हल्दी शिवालय मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, आनंदपुर, राघवनगर, कनकपुर, इंदरपुर, प्रतापपुर, नारायणपुर, गंगापुर ,फुलसूंगा, फुलसंगी क्षेत्र में छठ घाटों पर जाकर वहां मौजूद मातृशक्ति को नमन किया एव पूजा अर्चना कर छठ माई का आशीर्वाद प्राप्त किया। छठ महापर्व के दौरान भक्तिमय माहौल अंतरमन को शान्ति देने वाला रहता है एव छठ माई की कृपा से हम सभी समाज के क्षेत्र में निरन्तर कार्य करते रहते हैं, भविष्य में आप सभी के सहयोग से जिस क्षेत्र में आवश्यक होगी पूर्णमनोयोग से कार्य करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर चंदन जायसवाल, लक्ष्मी पाल, उदय भान यादव, शुभम तिवारी, अविरल तिवारी, महेंद्र पाल, मोहन जोशी, पुष्कर रौतेला, मनोज यादव, राकेश यादव, अमरदीप, नंद लाल यादव, महेश यादव, रामेश्वर गुप्ता, महेंद्र कुमार बाल्मीकि, संतोष शुक्ला, अनुज यादव, अभिमन्यु चौबे, नरेंद्र कुमार, राजू ठाकुर, रामा यादव, मोनू गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, अनिल यादव, पवन दुबे, वीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, चंद्रप्रकाश सिंह, प्रमोद गुप्ता, अमित मदान, नितिन मिश्रा, विपिन मिश्रा मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »