भोंपूराम खबरी रुद्रपुर। कुमायूं युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने एडीएम को ज्ञापन दिया जो कि जिलाधिकारी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया। अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने जिलाधिकारी को बताया कि विगत दिनों आई भारी बारिश से रुद्रपुर क्षेत्र में उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति में पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया था। जिससे जनता का काफी नुकसान हुआ है, इस आपदा में पत्रकार साथियों के घरों में भी पानी आने से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। जिसमे वरिष्ठ पत्रकार भास्कर पोखरियाल, गोपाल भारती, बच्चन खान के घरों के अंदर पानी कई फिट तक जमा होने से इनके घरों का सारा सामान खराब हो गया है और मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है।
गंगवार ने और कहा की पत्रकार साथी काफी समय से कोरोना व लॉक डाउन की वजह से पूर्व से ही आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे है। आज के दौर में बढ़ती महंगाई के चलते पत्रकारिता से घर चलाना भी मुश्किल हो गया है और इस आपदा से हुये नुकसान से पत्रकार साथी काफी आहत और परेशानी के दौर से गुजर रहे है। इसलिए उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाना आवश्यक है। वरिष्ठ पत्रकार भास्कर पोखरियाल, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल भारती,एवं वरिष्ठ पत्रकार बच्चन खान के आवासों में हुई क्षति का निरीक्षण कराते हुए उन्हें उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है! ज्ञापन देने वालों में महामंत्री हरविंदर सिंह खालसा, उपाध्यक्ष भास्कर पोखरियाल, गोपाल भारती, उपसचिव शादाब हुसैन, सचिव मनीष ग्रोवर, राकेश अरोरा आदि पत्रकार उपस्थित थे।