

भोंपूराम खबरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने की दिशा में कुमाऊँ पुलिस एवं औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

आज दिनांक 17.09.2025 को आईजी कुमाऊँ मण्डल एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड से प्राप्त आदेशों के क्रम में औषधि नियंत्रक विभाग की टीम, SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र तथा अन्य विभागों द्वारा बनभूलपुरा, हल्द्वानी के 05 मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
*निरीक्षण के दौरान*
03 मेडिकल स्टोरों में विभिन्न अनियमितताएँ पाई गईं, जिन पर नोटिस जारी कर उनसे अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया।
01 मेडिकल स्टोर का क्रय-विक्रय रोककर फर्म को मौके पर ही बंद कराया गया।
अभियुक्त व बरामदगी का विवरण
संयुक्त निरीक्षण के दौरान केजीएन मेडिकल स्टोर, बनभूलपुरा में Tramadol के 947 कैप्सूल पाए गए।
फर्म स्वामी मोहम्मद आसिम पुत्र श्री सरताज हुसैन से बार-बार पूछने पर भी क्रय-विक्रय से संबंधित कोई अभिलेख अथवा बिल प्रस्तुत नहीं किए गए।
*कार्रवाई*
औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई।
उक्त फर्म के विरुद्ध NDPS Act, 1985 के अंतर्गत पृथक से कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
मौके पर ही फर्म को सील कर दिया गया।
टीम का विवरण
इस कार्यवाही में––
*औषधि नियंत्रक विभाग*
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट नैनीताल
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार , ऊधमसिंहनगर
औषधि निरीक्षक अर्चना उप्पल गहतोडी, नैनीताल
औषधि निरीक्षक,शुभम कोटनाला, निधि शर्मा ऊधमसिंह नगर
तहसीलदार हल्द्वानी श्रीमती मनीषा बिष्ट
*कुमाऊँ परिक्षेत्र से SOTF*
उ0नि0 पूरन मर्तोलियो
हे0का0 मुजफ्फर अली
हे0का पंकज कंडारी
*थाना बनभूलपुरा पुलिस*
उ0नि0 मनोज यादव
का0 दिलशाद
कुमाऊँ पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि नशे के कारोबार एवं अवैध दवाओं की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्यवाही मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने की दिशा में कुमाऊँ पुलिस का एक और ठोस कदम है।