

*एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व और पुलिस की पारखी नज़र से नहीं बच सका शातिर आरोपी — नाबालिग के साथ दुष्कर्म व नृशंस हत्या का महज़ 12 घंटे में हुआ खुलासा। बच्चे की रोने की आवाज बनी पुलिस का हथियार, जसपुर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश, आरोपी की निशानदेही पर खून से सना ब्लेड और कपड़े बरामद

*घटना का विवरण*
➡️ कोतवाली जसपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमियावाला में 16 सितंबर 2025 को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गाँव व आसपास के क्षेत्र को हिला दिया।
➡️ गाँव की एक नाबालिग किशोरी शाम के समय पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने घर से निकली थी। लेकिन इसी दौरान गाँव का ही युवक राजीव पुत्र मोहन सिंह (उम्र 20 वर्ष) उसकी हरकतों पर नज़र रखे हुए था। मौका पाकर आरोपी किशोरी के पीछे-पीछे खेत तक गया और उसे जबरन अंदर खींच ले गया।
➡️ आरोपी ने पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची ने विरोध किया तो उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं—उसका हाथ मरोड़कर तोड़ दिया, गला दबाकर बेहोश किया और फिर धारदार ब्लेड से चेहरे व पेट पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
➡️ मृतका का शव घर से 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में बरामद हुआ। मासूम बच्ची की निर्मम हत्या से गाँव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की।
➡️ मृतका की माँ की तहरीर पर कोतवाली जसपुर में एफआईआर संख्या 405/25, धारा 103(1)/64(1) BNS व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
*पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
➡️ घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकान्त मिश्रा ने तत्काल संज्ञान लिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वारदात का जल्द से जल्द अनावरण करने के लिए 10 पुलिस टीमों का गठन किया और साफ निर्देश दिए कि अपराधी किसी भी हाल में बच न पाए।
➡️ पुलिस अधीक्षक अपराध सुश्री निहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री अभय प्रताप सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर श्री दीपक सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने फोरेंसिक विशेषज्ञों, मोबाइल फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए।
➡️ डॉग स्क्वॉड का “ डॉग टाइगर ” घटनास्थल से सीधे मृतका के घर पहुँचा और उसके बाद आरोपी के घर जाकर उसके कपड़ों को सूंघकर (पहचान कर) इंडिकेट किया। यह सुराग जांच में निर्णायक साबित हुआ।
➡️ आरोपी ने अपने दोस्तों व परिवार वालों को बताया था कि पास वाले गन्ने के खेत से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है, परन्तु घटनास्थल की दूरी लगभग 150 मीटर गन्ने के खेत में थी, जहाँ से आवाज का आना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं था।
*जांच की बारीकियाँ और आरोपी की गिरफ्तारी*
➡️ पुलिस ने गाँव में डोर-टू-डोर पूछताछ की। उन युवकों की लिस्ट तैयार की गई जो पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे या थाने में लाए गए थे। बाहरी लोगों की गतिविधियों पर भी नज़र डाली गई।
➡️ इसी दौरान राजीव पर पुलिस का शक गहराया। उसका व्यवहार और बयान बदलते रहना संदेहास्पद लगा।
➡️ जब आरोपी को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई तो पहले वह बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्यों और प्रत्यक्ष प्रमाणों के सामने टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
➡️आरोपी ने कबूल किया कि बच्ची को खेत में अकेला पाकर उसने दुष्कर्म किया और पहचान उजागर होने के डर से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, घटना के बाद आरोपी गाँव में लोगों को भड़काने और मामले को दूसरी दिशा देने की भी कोशिश करता रहा।
*आरोपी की निशानदेही पर बरामदगी*
➡️ आरोपी राजीव की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल व उसके घर से महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए—
1. खून से सना धारदार ब्लेड
2. घटना के समय पहने खून आलूदा कपड़े
3. गन्ने के खेत से बरामद अन्य फोरेंसिक साक्ष्य
*गिरफ्तार अभियुक्त*
➡️ राजीव पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम अमियावाला थाना जसपुर, उम्र 20 वर्ष
➡️ _~_आरोपी राजीव पुत्र मोहन सिंह पर पूर्व में भी कोतवाली जसपुर में मुकदमा दर्ज है । यह मुकदमा दिनांक 19/08/2025 को एफआईआर संख्या 351/25 के तहत धारा 115(2)/351(2)/352 BNS के तहत पंजीकृत किया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने आप को घायल दिखाकर दूसरों को फंसाने की कोशिश की थी। इस मामले ने पुलिस की सतर्कता और अपराधियों की पहचान करने की क्षमता को उजागर किया।_~_
➡️ कोतवाली जसपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व और अधिकारियों की रणनीति के तहत महज़ 12 घंटे में नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या जैसे जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
➡️ इस कार्रवाई ने जहाँ मृतका के परिजनों को न्याय की उम्मीद दिलाई है, वहीं ग्रामीणों के बीच पुलिस की साख और विश्वास और भी मजबूत हुआ है। यह मामला पुलिस की सजगता, संवेदनशीलता और अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण है।
📌 *चौकी इंचार्ज धर्मपुर उपनिरीक्षक श्री के.सी. आर्य ने बारीकी से सुराग खंगाले और गहनता से पूछताछ करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्यों का इस्तेमाल किया। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप मात्र 12 घंटों के भीतर ही शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।*
➡️ *तेज़तर्रार कार्रवाई से न केवल वारदात का खुलासा हुआ बल्कि पुलिस की पैनी नज़र और त्वरित कार्यप्रणाली का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत हुआ।*
*पुलिस टीम*
➡️ इस खुलासे में निम्न अधिकारी एवं टीमें शामिल रहीं—
क्षेत्राधिकारी काशीपुर – श्री दीपक सिंह
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर – श्री राजेन्द्र सिंह डांगी
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुण्डा – श्री रवि सैनी मय पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर – श्री हरेन्द्र चौधरी मय पुलिस टीम
एसओजी रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक – श्री संजय पाठक मय पुलिस टीम
थाना प्रभारी आईटीआई – श्री कुन्दन सिंह रौतेला मय पुलिस टीम
थाना प्रभारी पुलभट्टा – श्री प्रदीप कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम
थाना प्रभारी दिनेशपुर – श्री रविन्द्र बिष्ट मय पुलिस टीम , फोरेंसिक फील्ड यूनिट रुद्रपुर प्रभारी – श्री सत्यप्रकाश रायपा मय टीम साथ ही विवेचक म0उ0नि0 रुचिका चौहान व पुलिस कर्मी— व0नि0 जावेद मलिक, व0उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 के0सी0 आर्य, उ0नि0 गोविन्द सिंह मेहता, उ0नि0 इन्द्र सिंह ढेला, उ0नि0 संतोष देवरानी, उ0नि0 सुशील कुमार, उ0नि0 हरीश आर्य, हे0का0 नवीन प्रकाश, हे0का0 गणेश राम, का0 अरुण कुमार, का0 अब्दुल मलिक, का0 प्रविन्दर सिंह, का0 कुलदीप सिंह, का0 हेमचन्द्र फुलारा, का0 समीर चौहान, का0 कपिल ओली, एसओजी-का0 कैलाश तोमक्याल, हे0का0 दीपक कुमार, हे0का0 रविन्द्र बिष्ट, का0 नीरज शुक्ला, का0 पंकज बिनवाल, का0 राजेन्द्र कश्यप आदि ने अहम भूमिका निभाई।