

भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखंड में मानसून अब मैदानी इलाकों में कहर बरपा रहा है। मंगलवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई। सहस्त्रधारा इलाके के कार्लीगाड में बादल फटने से भारी मलबा और पानी का सैलाब आ गया, जिससे कई घरों और रास्तों को नुकसान हुआ।

इसी दौरान शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से बड़ा हादसा सामने आया, जहां टनस नदी में खनन में लगे मजदूर ट्रॉली समेत बह गए। तेज बहाव में कुल 10 मजदूर नदी में बहे, जिनमें से अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। बाकी 2 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है।
सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मजदूर नदी किनारे काम कर रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। मजदूर बचने के लिए ट्रॉली पर चढ़े लेकिन नदी के रौद्र रूप ने उन्हें बहा ले गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। देर रात तक लापता मजदूरों की तलाश जारी रही।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने लोगों से नदियों-नालों के पास न जाने की अपील की है