

भोंपूराम खबरी बारिश के चलते उफान पर आए गरुड़ी नाले ने एक और जान ले ली। सोमवार रात करीब 11ः30 बजे कोटाबाग से पतलिया की ओर जा रही एक बोलेरो गाड़ी बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई। हादसे में तीन युवक वाहन सहित पानी में बह गये, जिनमें से दो को स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया, जबकि एक युवक लापता हो गया था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने रातभर तलाश अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा और पानी का तेज बहाव बाधा बना रहा। आिखरकार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पतलिया निवासी दीपक रस्तोगी का शव कमोला नाले से बरामद कर लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के उपयोग में लाया जा रहा बोलेरो वाहन में सवार दीपक रस्तोगी, दीपू कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट कोटाबाग से पतलिया लौट रहे थे। भारी बारिश के कारण गरुड़ी नाला उफान पर था, लेकिन तीनों युवकों ने जोिखम उठाते हुए नाले को पार करने का प्रयास किया। तभी तेज बहाव ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन के बहते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दीपू कुनियाल और आनंद बिष्ट को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन दीपक रस्तोगी तेज बहाव में बहता चला गया। बोलेरो वाहन भी कई मीटर दूर तक पानी में बह गया। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सुमित पांडे, कालाढूंगी थानाध्यक्ष और आपदा प्रबंधन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अंधेरे और बारिश के बावजूद एसडीआरएफ ने रातभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह एनडीआरएफ टीम के शामिल होने के बाद सघन तलाश शुरू हुई और कमोला नाले से दीपक रस्तोगी का शव बरामद किया गया। सीओ सुमित पांडे ने कहा कि हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि भारी बारिश के दौरान नदियों-नालों को पार न करें। बावजूद इसके लोग जान जोिखम में डालते हुए ऐसे क्षेत्रें में वाहन चला रहे हैं। यह अत्यंत दुखद है कि चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद भी हादसे हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि अब पुलिस द्वारा ऐसे संवेदनशील स्थलों पर निगरानी और चेतावनी को और कड़ा किया जाएगा। नैनीताल जिले में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध, पुल बहाव की चपेट में, और आवागमन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्र से बचने और नालों-नदियों से दूर रहने की अपील की है। उधर दीपक रस्तोगी के शव की बरामदगी के बाद पतलिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।