भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना नियंत्रण और टीकाकरण में व्यस्त जिला स्वास्थ्य विभाग बढ़ते डेंगू की रोकथाम के लिए भी प्रयासरत है। बुधवार को जिला अस्पताल ने डेंगू के तीन मरीजों को स्वस्थ घर भेजकर एक बार फिर डेंगू के मरीजों की संख्या शून्य कर दी है। जिला अस्पताल में डेंगू से निपटने के लिए भी 12 बेड का वार्ड तैयार किया जा चुका है। विभाग की मानें तो डेंगू से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और जांच किट भी उपलब्ध करा दी गई है।
पखवाड़े भर पूर्व हुई बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव है। इससे मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। अस्पतालों में वायरल और जुकाम के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बरसात के बाद अचानक से मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में डेंगू के तीन मरीजो का इलाज जिला अस्पताल में किया गया और बुधवार तक डेंगू के तीनो मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू व मलेरिया और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर जलभराव में मलेरिया विभाग द्वारा लार्वी साइड दवा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जिला वासियों से स्वच्छ जल के भराव से बचने की अपील की है।