Sunday, August 24, 2025

रूद्रपुर आवास विकास स्थित न्यूरो सेंटर में महिला की मौत के बाद हंगामा

Share

भोंपूराम खबरी।  रूद्रपुर आवास विकास स्थित न्यूरो सेंटर में महिला की मौत के बाद हंगामा। प्रार्थी मूल रूप से आनन्दखेडा दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर का रहने वाला है तथा वर्तमान में शारदा कालोनी डिबडिबा पोस्ट कौशलगंज तहसील व थाना बिलासपुर जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश में किराये पर परिवार सहित निवास करता है।

महोदय, प्रार्थी की माताजी जोकि एक हष्टपुष्ट महिला थी जिनकी उम्र करीब 45 वर्ष है दिनांक 22.08.2025 को समय करीब सुबह 10:00 बजे अचानक उन्हें चक्कर आ जाने के कारण प्रार्थी अपनी माता जी विशुका शिकारी पत्नी रंजीत शिकारी को उपचार हेतु तत्काल हास्पिटल-द न्यूरो सर्जन सेन्टर, नैनीताल रोड, निकट दशमेश द्वार आवास विकास रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर में लेकर गया जहां पर चिकित्सक डा० रणवीर सिंह सॉलकी द्वारा प्रार्थी की माता को देखकर कहा कि इनके दीमाग में सूजन आ गयी है इसलिये उनका एम.आर.आई. कराना होगा और प्रार्थी की माता को इलाज हेतु भर्ती कर लिया परन्तु उनके इलाज में पूर्णतः लापरवाही बरती गयी और उन्हें आई.सी.यू. में भर्ती नहीं करते हुये एक प्राईवेट वार्ड में रखकर ओ.पी.डी. में भर्ती कर समुचित इलाज नहीं किया गया, उक्त डा. रणवीर सिंह सॉलकी एवं उनके अधिनस्थ स्टाफ की पूर्ण लापरवाही के चलते प्रार्थी की माता विशुका शिकारी का. आज दिनांक 23.08.2025 को समय करीब 1:00 बजे देहान्त हो गया, जब प्रार्थी द्वारा अपनी माता के देहान्त होने के कारण के बारे में पूछताछ की गई तो उक्त चिकित्सक व उसके स्टाफ द्वारा प्रार्थी एवं उसके साथ आये अन्य तीमारदारों के साथ अभद्रता एवं गाली-गलौच करते हुये धमकी दी गई कि अगर तुम लोग यहां से नहीं गये और हास्पिटल का हमारे द्वारा बनाया गया बिल नहीं जमा किया तो तुम्हें झूठे मामले में फंसा देगें, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड सकते हो। प्रार्थी अपनी प्राथमिक सूचना देने श्रीमान जी के समक्ष आया है।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की माता के मृत्यु के कारणो की निष्पक्ष जांच कर उक्त चिकित्सक एवं उसके स्टाफ के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर दोषीजनों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जायें तथा प्रार्थी की मृतक माता-विशुका शिकारी को इन्साफ दिलाया जायें। दिनांक:-23/09/2025

Rajesh Shatkari

प्रार्थी- राजेश शिकारी पुत्र श्री रंजीत शिकारी मूल निवासी ग्राम आनन्दखेडा दिनेशपुर जिला-उधम सिंह नगर। हाल निवासी शारदा कालोनी डिबडिबा पो० कौशलगंज बिलासपुर, रामपुर, उ०प्र० मोबाईल नम्बर-7983402511

Read more

Local News

Translate »