

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आहवान पर सभी स्तरों पर रूकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया की बहाली, वर्तमान सत्र की रूकी हुई स्थानांतरिण प्रक्रिया को गतिमान करने चयन प्रोन्नत वेतन निर्धारण पर कोर्ट के हालिया निर्णय के अनुरूप एक वेतनवृद्धि दिये जाने हेतु आदेश जारी करने, वरिष्ठ कनिष्ठ वेतन निर्धारण पर प्राथमिक शिक्षकों हेतु जारी आदेश के समान माध्यमिक शिक्षकों हेतु भी आदेश जारी करने, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को हर हाल में निरस्त करने अटल आदर्श विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत तथा नवीन चयनित शिक्षकों के गुणांक समान करने तथा उन्हें स्थानांतरण प्रक्रिया में समान रूप से शामिल करने आदि प्रमुख मांगों के समर्थन तथा इस सम्बंध में विभाग तथा सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में शिक्षकों ने हड़ताल शुरू करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान शिक्षकों ने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्त मांगें पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन उग्र रूप लेगा तथा 25 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय 27 अगस्त को जिला मुख्यालय तथा 29 अगस्त को मंडल मुख्यालय तथा 1 सितम्बर से शिक्षा निदेशालय देहरादून में जनपदवार धरना प्रदर्शन किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान हरिदास विश्वास,राजेन्द्र सिंह, गरिमा पाण्डे, दीपक अरोरा, विनोद कुमार, यश यादव, नीलिमा कोहली, शमशेर सिंह खोलिया, कवीन्द्र सिंह नेगी, मनोज कुमार आगरी, डा- उमाशंकर आदि सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहै।