

भोंपूराम खबरी,रामनगर। ग्राम हिम्मतपुर नई बस्ती क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने घायल को किसी तरह गुलदार के चंगुल से छुड़ाया और तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय उदय राज सिंह निवासी हिम्मतपुर नई बस्ती शुक्रवार शाम वे अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गुलदार ने उन पर झपट्टðा मारा और पंजों व दांतों से गंभीर चोटें पहुंचाई। उदय राज की चीख-पुकार सुनकर परिजन और गांववाले दौड़े, जिन्होंने शोर मचाकर किसी तरह गुलदार को भगाया।ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार पिछले कई दिनों से गांव में घूमता देखा गया था और इस संबंध में वन विभाग को भी सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब इस हमले के बाद गांव में दहशत और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को शीघ्र पकड़ा जाए ताकि लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।