

भोंपूराम खबरी। किशनपुर स्थित पोल्ट्री फार्म में अचानक बर्ड की मृत्यु पर हड़कंप मच गया। एसडीएम गौरव पांडेय के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजे तो रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी। पशुपालन विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई कर पोल्ट्री फार्म में 2222 चूजे व मुर्गी गड्ढा खोद दबाने के साथ एक किमी की परिधि क्षेत्र को संक्रमित घोषित कर दिया। वार्ड नंबर तीन किशनपुर स्थित पोल्ट्री फार्म में 14 अगस्त को चूजों की अचानक मृत्यु के उपरांत पशुपालन विभाग हरकत में आ गया। वहां पल रहे अन्य बर्ड का सैंपल लेकर आइवीआरआइ लैब बरेली उत्तर प्रदेश में भेजा गया तो रिपोर्ट में वर्ल्ड फ्लू की पुष्टि हुई। जिस पर प्रशासन हरकत में आ गया।

सतर्कता क्षेत्र घोषित
एसडीएम गौरव पांडेय ने पशुपालन विभाग की गाइड लाइन के तहत एक किमी परिधि क्षेत्र को संक्रमित व 10 किमी की परिधि क्षेत्र को सतर्कता क्षेत्र घोषित कर दिया।
पशुपालन विभाग ने संक्रमित क्षेत्र में समस्त बर्ड को कलिंग करवा गहरा गड्ढा खोदवा दबा क्षेत्र को सैनिटाइज किया। एसडीएम पांडेय के निर्देश पर क्षेत्र में बर्ड के परिवहन पर रोक लगा पुलभट्टा बार्डर पर चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही क्षेत्र के अन्य पोल्ट्री फार्म से बर्ड के सेंपल ले जांच के लिए लैब में भेजे है।
एसडीएम के निर्देश के बाद शुक्रवार को पुलभट्टा पुलिस ने वाहन रोक सैंपल भरवा वापस भेज दिया। एसडीएम पांडेय ने क्षेत्र की जनता से बर्ड फ्लू के चलते सेवन करने से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है