3.9 C
London
Wednesday, February 5, 2025

शिक्षिका गायत्री पांडेय को मिला राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शासकीय नवाचारी शिक्षकों का देश का सबसे बड़ा नवाचारी शिक्षक समूह “नवाचारी गतिविधियां समूह भारत” द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान 2021 एवं राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार का आयोजन दिनांक 16,17,18 अक्टूबर को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों ने अपने नवाचारी विचारों, मॉडल, प्रोजेक्ट तथा विभिन्न गतिविधियों को सांझा किया । इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य से उधमसिंहनगर जिले से प्राथमिक विद्यालय संजयनगर प्रथम, रुद्रपुर की शिक्षिका गायत्री पांडेय को उनके नवाचारी कार्यों हेतु ‘राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र व शील्ड डाक के माध्यम से प्राप्त हुई। विदित हो शिक्षिका गायत्री पांडेय द्वारा कोरोना काल मे भी बच्चो के घरों, मुहल्लों में जाकर उन्हें नियमित पढ़ाया तथा जरूरत मंदों को आवश्यक वस्तुएं राशन, मास्क, सेनिटाइजर आदि उपलब्ध कराई गई। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने 25 अशिक्षित लड़कियों को भी शिक्षा दी। यहां तक कि 45 बुजुर्ग महिलाओं को भी साक्षर बनाया। उनके नवाचारी प्रयोगों तथा समाज के अपवंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उनको यह राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से नवाजा गया है। बताते चलें शिक्षिका गायत्री पांडेय को शिक्षा तथा समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर महामहिम राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षिका ने इस उपलब्धि का श्रेय समाज को दिया तथा नवाचारी गतिविधियां समूह भारत के संचालक छत्तीसगढ़ के संजीव सूर्यवंशी तथा उनकी टीम का आभार व्यक्त किया जिन्होंने विभिन्न राज्यो के नवाचारी शिक्षकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। नवचारी गतिविधियां समूह स्वप्रेरित व नवाचारी शासकीय शिक्षको का देश का सबसे बड़ा समूह है जो समय- समय पर नवाचारी शिक्षकों को बहुत अच्छा प्लेटफार्म देता है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »