भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ितो ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और एसडीएम प्रत्युष सिंह को बाढ़ पीड़ितों की मांग पत्र दिया। एसडीएम प्रत्युष सिंह ने पूर्ण आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगे सरकार के सामने प्रबल तरीके से रखी जाएगी।
समाजसेवी सुब्रत ने बताया कि जल आपदा से रुद्रपुर के किसानों की समस्त फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गयी है साथ ही जगतपुरा, रविंद्रनगर, संजय नगर खेड़ा,रम्पुरा रुद्रपुर विधानसभा आदि क्षेत्रों में भीषण जल आपदा से हुई क्षति से बहुत से परिवार प्रभावित हुये है जिससे हज़ारो परिवारों के सामने जीवन यापन करने के लिये कुछ भी शेष नही बचा है। उन्होंने दो लाख के मुआवजे, बैंक ऋण, पीड़ितों की कन्याओं का विवाह और किसानों के फसल के नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है। ज्ञापन देने में उपस्थित परितोष विश्वास, विशाल सील ,सागर , देव हालदार,प्रताप यादव, अनीता, नीमा, संजना, कोमल, अनीमा सिंह, सोनम गुप्ता, सुनीता मंडल, दीपिका हालदार, नेहा, कोमल सीकदार, दिनेश कुमार, विमल कुमार राजपूत, पवन पाल, सत्यपाल, दिनेश, गौतम मानिक और सुरेश प्रजापति आदि बाढ़ पीड़ित लोग उपस्थित थे।