

रुद्रपुर। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब रुद्रपुर के मुख्य डाकघर में लोग रात 11 बजे तक स्पीड पोस्ट भेज सकेंगे। डाक विभाग ने रेल मेल सेवा (आरएमएस) की शुरुआत कर दी है, जिससे खास तौर पर त्योहारों के मौसम में लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर प्रवीण बसलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर में कुछ दिनों पहले रेल मेल सेवा की शुरुआत की गई है।

इसके अंतर्गत मुख्य डाकघर के पीछे विशेष रूप से आरएमएस काउंटर स्थापित किया गया है, जहां आम लोग रात्रि 11 बजे तक स्पीड पोस्ट कर सकेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखकर शुरू की गई है ताकि बहनें अपने भाइयों को समय पर राखी भेज सकें। श्री बसलियाल ने बताया कि यह सुविधा फिलहाल रक्षाबंधन तक के लिए शुरू की गई है, लेकिन जनता की आवश्यकता और प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे स्थायी रूप से लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय डाकघरों में स्पीड पोस्ट की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में रेल मेल सेवा का विस्तार लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।रेल मेल सेवा के शुरू होने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि डाक सेवाओं की गति और विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। विभाग का प्रयास है कि आने वाले समय में ऐसी सुविधाएं और भी बेहतर ढंग से आमजन तक पहुंचाई जाएं। डाक विभाग की इस पहल से रुद्रपुर वासियों में उत्साह है और लोग देर शाम तक भी अपनी महत्वपूर्ण डाक सेवाएं निपटा सकेंगे।