भोंपूराम खबरी,किच्छा। सुचेतना सेवा संस्थान की ओर से निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद डाक्टर महाराजा अग्रसेन अस्पताल की डॉक्टरों की टीम मौजूद थीं डॉ सुधांशु,सौरभ सक्सैना, प्रवीन पांडे अन्य उनकी टीम मौजूद रही जिसमें ग्राम पंचायत गोकुल नगर ग्राम पंचायत गडरिया के सेंकड़ों महिलाओं एवम् पुरुषों बच्चों की आंखों की जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच किया और डाक्टरों की टीम ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड धारकों को अस्पताल द्वारा निशुल्क इलाज एवम् सुविधाओं की जानकारी दी जिससे ग्रामीणों में भी खुशी देखी गई सिस्टर प्रीति, जोयस, राघव रंधावा,अजय और कार्यकर्ता रिंकी सक्सेना, अनीता,मस्जिद, शिखा मौजूद थेसुचेतना सेवा संस्थान की टीम भी मौजूद रही।