Tuesday, August 12, 2025

यहां नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर। आज सुबह रामनगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम पूछड़ी के समीप फौजी कॉलोनी के पास कोसी नदी में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सुबह नदी किनारे एक नवजात शिशु का शव देखा गया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकालकर पंचायतनामा भरने की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शिशु की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Read more

Local News

Translate »