Tuesday, August 12, 2025

एसटीएफ कुमाऊं की एएनटीएफ यूनिट ने एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एसटीएफ कुमाऊं की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने सटीक सूचना पर नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से करीब 24 लाख कीमती चरस बरामद की। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि प्रदेश में एसटीएफ कुमाऊं की एएनटीएफ यूनिट प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कार्रवाई के दौरान कुमाऊं में एएसपी स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आरबी चमोला के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम ने थाना टनकपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ संयुक्त कार्रवाई करते हु टनकपुर से दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से 4 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई । पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह यह चरस नेपाल से लाकर उत्तराखंड के चंपावत, नेपाल से लगी सीमाओं के जनपदों में बेचते है। पूछताछ में दोनों तस्करों से अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। उन्होंने बताया कि इस पर अलग से कार्रवाई की जायेगी। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी शामिल हैं। बरामद चरस की कीमत करीब 24 लाख है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि एसटीएफ नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार तस्कर अभियुक्त –

1- जय बहादुर धामी पुत्र अंग बहादुर धामी निवासी ग्राम सलकाटय थाना झापा जिला बजांग, नेपाल।

2- कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल निवासी गरबियांग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़।

एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम में—— निरीक्षक पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी,हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी, किशोर कुमार,वीरेंद्र चौहान,जितेंद्र कुमार समेत थाना टनकपुर पुलिस टीम में निरीक्षक चेतन रावत,एसआई पूरण सिंह तोमर,हेड कांस्टेबल कमल कुमार,जगवीर सिंह आदि शामिल रहे।

 

Read more

Local News

Translate »