

भोंपूराम खबरी,देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज गर्जना के साथ एक-दो दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला तेज बना रहेगा।
बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने शनिवार से अगले 24 घंटों के लिए बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी जारी की है। विभाग के मुताबिक अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।
प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों के किनारे न जाने और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।