भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वार्ड नंबर 16 स्थित आनन्द रेजीडेंसी में मेयर रामपाल सिंह ने डामरीकृत मुख्य मार्ग के निर्माण का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेयर ने कालोनीवासियों को अन्य समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया।
मेयर ने मौके पर सड़क निर्माण में लगाई जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को भी चेक किया और सड़क निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होने से वार्डवासियों को राहत मिलेगी। बीते दिनों आई भीषण आपदा में शहर में भारी नुकसान पहुंचा है। नगर निगम पहले दिन से ही लगातार आपदा प्रभावितों की मदद के अभियान में जुटा है। पार्षद प्रमोद शर्मा ने कहा कि निगम के प्रयासों से शहर लगातार विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर राजेन्द्र राठौर, दिनेश बाजपेई, राजेश सिंह, रमेश सिंह, केवलानंद, अरूण कुमार, सुधीर तिवारी, राजेश दुबे, प्रमोद सिंह,दीप चटर्जी, संजीव सिन्हा, दीपक सिंह,हरी शंकर, सुधीर तिवारी, अशोक कुशवाहा, नरेश, मंजू पीटर, दीपक, उमेश भंडारी, रमेश, मदन यादव, रविंदर पाल, राजेन्द्र राठौर, सोहन, केवलानंद, सुनील जैकब आदि लोग मौजूद थे।