भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। लखीमपुर में किसानों की वाहनों से कुचलकर हत्या के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर किसानों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग की। वही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी एसडीएम को सौपा। इस दौरान किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।
मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर दर्जनो किसान कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा हुए और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने, उनको गिरफ्तार किए जाने और पूरी घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराने की मांग करने लगे।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के जिलाध्यक्ष साहब सिंह सेखो का कहना था कि घटना को 3 सप्ताह से अधिक बीत चुके हैं, बावजूद अब तक अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया है। वही किसानों का कहना था कि घटना में प्रयुक्त कार भी अजय मिश्रा के नाम रजिस्टर्ड थी। इस हत्याकांड में अजय मिश्रा को भी 120बी का आरोपी बनाया गया है। उनके मंत्रिमंडल में रहते हुए इस मामले की जांच प्रभावित होगी। ऐसे में अजय मिश्रा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
इस दौरान किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ओसी कलेक्ट्रेट एवं एसडीएम नरेश दुर्गापाल एवं एसडीएम प्रत्युष सिंह को ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान मलूक सिंह, शमशेर सिंह गिल, लखदीप सिंह, गुरवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह जीतू, सलविंदर सिंह कल्सी, गुरसेवक सिंह, प्रभजोत सिंह, विक्रम सिंह, धर्मपाल सिंह, राजा सिंह आदि मौजदू थे।