Saturday, July 26, 2025

यहां कार ने एक युवक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। बन्नाखेड़ा में ड्रोन दिखने और चोरों की अफवाह पर सड़क पर जमा हुए लोगों के बीच 25 वर्ष के एक युवक को तेज गति कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं युवक की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव सड़क पर रखकर हंगामा किया। ये लोग आरोपी कार चालक पर केस दर्ज करने व उसे पकड़ने की मांग की रहे थे। काफी देर बाद केस दर्ज होने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। ग्राम बन्नाखेड़ा में गुरुवार देर रात गांव में ड्रोन के उड़ाने और चोरों के आने की अफवाह तेजी से फैल गई।

लोग घरों से बाहर निकाल कर सड़क किनारे पहुंच गए। बन्नाखेड़ा निवासी 25 वर्ष के सोरन कश्यप पुत्र कन्हई भी सड़क पर आ गया। इसी समय उसे एक कार ने टक्कर मार दी, हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शांत किया।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शुक्रवार को फिर से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रख हंगामा शुरू किया। परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा और वह पकड़ा नहीं जाएगा तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाया। कोतवाल ने कहा कि तहरीर दो कार्रवाई होगी। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई थी। परिजन आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोश दिखा रहे थे। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है। -प्रवीण कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक बाजपुर

Read more

Local News

Translate »