
भोंपूराम खबरी। हर छोटा बड़ा कदम महत्वपूर्ण होता है यदि पर्यावरण से जुडा है तो और बच्चों का जुड़ाव से अत्यंत महत्वपूर्ण प्रभावी बना देता है।

आज गैंगेस पार्क ओमेक्स सोसाइटी रुद्रपुर मैं निखिलेश शांडिल्य जी , पवन अग्रवाल जी, योगेश लाम्बा,गैरिक शांडिल्य , गौरिका, मनस्वी और अर्शिता द्वारा ११ पेड़ो को रोपित किया गया
इस वर्ष के लिए सभी ने संकल्प लिया — हर साल कम से कम एक फलदार पौधा अवश्य लगाएँ, ताकि धरती फिर से हरी-भरी हो जाए, और प्रकृति में जीवन का संगीत फिर से गूँज उठे।