Sunday, July 20, 2025

देखिए वीडियो: यहां घर मे घुसा विशालकाय मगरमच्छ

Share

भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। जब एक विशालकाय मगरमच्छ गांव में घुस आया और एक ग्रामीण के घर में घुसकर आराम फरमाता दिखा. घर में मगरमच्छ मगरमच्छ को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को बमुश्किल रेस्क्यू किया।

मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर रेंज से सामने आया है जहां गिद्दावाली गांव में एक व्यक्ति के घर में विशालकाय मगरमच्छ घुस गया गांव में मगरमच्छ की जानकारी मिलते ही रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर वन विभाग की क्विक रेस्पॉन्स टीम बीती रात गांव में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मगरमच्छ का आकार इतना बड़ा और वजनदार था कि काबू पाने में वन विभाग टीम के पसीने छूट गए. गांव के लोगों की मदद से टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी की और सुरक्षित तरीके से जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ा. करीब दो घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद मगरमच्छ को गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ा गया.

Read more

Local News

Translate »