
भोंपूराम खबरी। लच्छीवाला टोल प्लाजा से आगे देहरादून रोड पर स्थित मणिमाई मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब हाथियों का झुंड अचानक कांवड़ियों के भंडारे में घुस आया। जानकारी के अनुसार, यह इलाका हाथी कॉरिडोर में आता है और इससे पहले भी कई बार लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हाथियों की आमद देखी जा चुकी है।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राकेश नौटियाल के अनुसार, कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक हाथी ने पलट दिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस अप्रत्याशित घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं, खासकर जब भारी भीड़ और श्रद्धालु सड़कों पर मौजूद रहते हैं।
वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने की बात कही है, वहीं स्थानीय प्रशासन ने कांवड़ियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतें।