
भोंपूराम खबरी, उत्तराखंड ब्यूरो।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 19 जुलाई को रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम में प्रस्तावित ‘निवेश उत्सव’ कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं। गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने स्वयं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा की और पुलिस लाइन रुद्रपुर में अधिकारियों के साथ डी-ब्रीफिंग बैठक की।
मनोज सरकार स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन, एडीजी एपी अंशुमान, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और आईजी अभिसूचना करन सिंह नगन्याल ने कार्यक्रम से जुड़ी सुरक्षा रणनीति का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, क्षेत्रीय सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
डीजीपी सेठ ने निर्देश दिए कि “गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से समझनी होगी और आपसी समन्वय से काम करना होगा।” उन्होंने कहा कि पुलिस बल को प्रत्येक परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
बैठक में एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वीआईपी मूवमेंट, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, पार्किंग और यातायात सुगमता जैसे सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए कुल 6 पुलिस अधीक्षक, 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 पुलिस उपाधीक्षक, 32 निरीक्षक, 199 उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक, 31 महिला उपनिरीक्षक और 600 से अधिक आरक्षी व मुख्य आरक्षी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएसी की 3 कंपनियां और 2 सेक्शन भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए हैं।
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कहा, “गृह मंत्री और अन्य सभी आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए गए हैं। हम हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो।”