Saturday, July 19, 2025

यहां जंगल में मिला युवक का सड़ा-गला शव

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के समीप शुक्रवार दोपहर एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि आसपास दुर्गंध फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। प्रथम दृष्टया शव करीब 10 से 12 दिन पुराना लग रहा है। शव की हालत अत्यंत खराब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है और लोग इस रहस्यमयी मौत को लेकर आशंकित हैं।

Read more

Local News

Translate »