Saturday, July 19, 2025

यहां पिकअप की चपेट में आए तीन किशोर, दो की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रुड़की। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देर रात झबरेड़ा के लखनौता चौराहे पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कांवड़ लेकर लौट रहे तीन किशोरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार हादसा बीती देर रात हुआ, जब कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे तीन किशोर सड़क के किनारे चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 16 वर्षीय हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 वर्षीय अस्मित की उपचार के दौरान अस्पताल में जान चली गई। तीसरे घायल किशोर को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

तीनों किशोर पंजाब के फिरोजपुर जिले के लालकुर्ती इलाके के रहने वाले थे और साथ मिलकर कांवड़ यात्रा पर आए थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

Read more

Local News

Translate »