
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आजादनगर नाले में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड में बरेली अंकित है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि आजादनगर के नाले में एक व्यक्ति पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाले से शव निकाला। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव नाले में उल्टा पड़ा था और शव प्लास्टिक के कट्टे से ढका था। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला था। उस पर बरेली के तजुआ निवासी देव रतन पुत्र रामेश्वर दयाल अंकित था। उन्होंने बताया कि मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम से होगा। फिलहाल पुलिस बरेली पुलिस से संपर्क कर रही है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।