
भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी से लालकुआं की ओर बच्चों के साथ स्कूटी से जा रहे पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पति की मौके पर ही मौत होगी जबकि दो बच्चे एवं पत्नी घायल है।

जानकारी के अनुसार दोपहर को पति-पत्नी एवं दो बच्चे अपनी स्कूटी से हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रहे थे कि इस दिशा में जा रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, पत्नी वह बच्चे दूर छिटक गए जबकि पति गाड़ी के टायर के नीचे आ गए, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची मंडी चौकी प्रभारी सहित पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक गोलापुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।