Saturday, July 19, 2025

यहां मैक्सी टैक्सी खाई में गिरी आठ लोगों की मौत तीन घायल

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा अमंगल हुआ है दर्दनाक सड़क हादसे में टैक्सी मैक्सी खाई में गिरी है जहां दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं मामला उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ जनपद से सामने आया है एक दुखद घटना सामने आई है, जहां मुवानी से बकटा जा रही एक मैक्सी टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा सोनी पुल के पास हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया गाड़ी के अनियंत्रित होकर फिसलने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों की पुष्टि प्रशासन द्वारा की जाएगी। घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है

 

Read more

Local News

Translate »