भोंपूराम खबरी,लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों व पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा भाजपा सरकार के मंत्री किसान आंदोलन को बदनाम करने भड़काने,भटकाने की नाकाम कोशिशों के बाद अब किसानों का दमन करने पर उतारू है जो आजाद भारत में किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता सरकार की दमनकारी नीतियों का डटकर मुकाबला किया जाएगा।
अंतिम अरदास के बाद देश के सभी राज्यों हेतु शहीदों के अस्थि कलश सौपे गए जो सभी प्रदेशों के सभी जिलों में किसान संगठनों द्वारा ले जाए जाएंगे और जगह जगह पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर शहीदों को याद किया जाएगा व किसान आंदोलन के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा उत्तराखंड के अस्थि कलश को शहीद रमन कश्यप के परिजनों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा गाजीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता वह भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा को सौंपा गया।
किसान नेता बाजवा ने बताया कि उत्तराखंड के सभी किसान मजदूर संगठनों की मीटिंग कर योजना बनाई जाएगी अस्थि कलश को प्रत्येक जिले में ले जाया जाएगा और किसानों की शहादत को याद करते हुए किसान आंदोलन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा