Thursday, July 31, 2025

यहां युवती की अस्मत लूटने के प्रयास में ठेकेदार पर केस

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पहाड़ से रोजगार की तलाश में सिडकुल पहुंची एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह आरोप नौकरी दिलाने की बात कहने वाले ठेकेदार पर लगा है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कुमाऊं के एक जनपद निवासी एक युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसे नौकरी की जरूरत थी। उसने 14 जून को संजय शुक्ला को फोन किया। संजय शुक्ला ने ने बोला आ जाओ। वह 15 जून को सिडकुल पहुंच गई। पीड़िता के मुताबिक संजय शुक्ला ने उसे अपनी कार में बैठा लिया और कहा थोड़ा घूम लेते हैं। उसे इधर उधर घुमाता रहा। बाद में हल्द्वानी की तरफ ले जाने लगा और कहा वहां तक छोड़ देता हूं। पीड़िता के मुताबिक बाद कार को मोड़ कर सिडकुल ले आया। पीड़िता का आरोप है कि ठेकेदार संजय शुक्ला ने छेड़छाड़ कर गलत हरकतें करने लगा। शोर मचाने का प्रयास किया तो मुंह बंद कर दिया। गर्लफ्रेंड बनने का झांसा देते हुए कहा कि नौकरी की भी जरूरत नहीं है। उसकी चंगुल से छूटी। थाना पंतनगर के प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि आरोपी ठेकेदार के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला दरोगा को जांच सौंपी है

Read more

Local News

Translate »