

भोंपूराम खबरी,अमरोहा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया. यह धमकी रविवार को राजपूत सिंधर नाम की एक ईमेल आईडी से भेजी गई. घटना के बाद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा पुलिस को तहरीर देकर FIR दर्ज करने की मांग की. पुलिस अधीक्षक (एसपी) के आदेश पर साइबर सेल ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अमरोहा साइबर थाने में FIR दर्ज कर ली है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और धमकी भेजने वाले की तलाश में जुट गई है. मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं और अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस तरह की धमकी मिलने से सुर्खियों में आ गए हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर को इस तरह की धमकियां मिली हों, लेकिन इस घटना ने प्रशंसकों और क्रिकेट जगत में चिंता पैदा कर दी है।
शमी के भाई हसीब ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी में स्पष्ट रूप से शमी की जान को खतरा बताया गया. अमरोहा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को ईमेल की जांच और आरोपी की पहचान करने का निर्देश दिया है. साइबर थाने के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से ईमेल के स्रोत और उसकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है।